जोधपुर : पलक झपकते ही चोरी हुई बाइक, खाड़ी कर लेने गया था दुकान पर दूध

By: Ankur Tue, 09 Mar 2021 5:31:34

जोधपुर : पलक झपकते ही चोरी हुई बाइक, खाड़ी कर लेने गया था दुकान पर दूध

चोरों का आतंक ऐसा बढ़ गया हैं कि अपनी किसी भी चीज को सूना छोड़ना बड़ी गलती हो सकती हैं। इसका एक नजारा देखने को मिला महामंदिर क्षेत्र में जहां एक युवक सड़क के किनारे बाइक खड़ी कर दुकान पर दूध लेने के लिए चढ़ा था और जब दूध लेकर व्यक्ति वापस पलटा तो बाइक चोरी हो चुकी थी। हैरान परेशान व्यक्ति को एक बार में समझ ही नहीं आया कि इतनी जल्दी बाइक कहां जा सकती है। बाद में CCTV फुटेज देखने पर पता चला कि एक युवक पहले से उसकी हलचल ताड़ रहा था और मौका लगते ही बाइक लेकर रफूचक्कर हो गया। जल्दबाजी में बाबूलाल ने बाइक से चाबी नहीं निकाली और चोर इसी का फायदा उठा बाइक लेकर चलते बना। CCTV फुटेज के साथ बाबूलाल ने महामंदिर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस फुटेज के आधार पर युवक की तलाश करने में जुटी है।

राइका बाग क्षेत्र में रहने वाले वन विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी बाबूलाल कल देर रात दूध लेने के लिए महामंदिर गए। एक दुकान के बाहर बाइक खड़ी कर वे दूध लेने लग गए। इस दौरान एक युवक लगातार उनकी गतिविधियों पर नजर रखे हुए था। बाबूलाल का पूरा ध्यान दूध लेने व पैसे देने पर केन्द्रित था। इस दौरान पीठ पर बैग लटकाए घूम रहा एक युवक बाइक को स्टार्ट कर निकल गया। पलटने पर बाइक गायब देख बाबूलाल चौंक उठा। उसने इधर-उधर देखा, लेकिन बाइक नजर नहीं आई। दुकानदार ने भी अनभिज्ञता जाहिर की। बाद में वहां लगे कैमरों के फुटेज देखे तब पता चला कि बाइक एक युवक चोरी कर ले गया।

ये भी पढ़े :

# अजमेर : चोरों ने एक साथ 6 दुकानों को बनाया अपना निशाना, छत के रास्ते से दरवाजे तोड़कर अन्दर घुसे

# Rajasthan: उदयपुर में बालिका छात्रावास की 16 छात्राएं निकली कोरोना पॉजीटिव

# सीकर : वीडियो का डर दिखाकर महिला से की चार माह तक ज्यादती, दर्ज हुआ मामला

# बाड़मेर : पहले सोशल मीडिया पर की दोस्ती फिर शादी का झांसा दे होटल में किया दुष्कर्म

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com